Category Archives: Spiritual
मकानों की कर रहे थे खुदाई, प्राप्त हुआ शिवलिंग | काशी विश्वनाथ से भी काफी बड़ा, देखिये..
Dec 14 2018
हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर बनाने पर काफी विवाद हो रहा है | इसलिए लगता है मंदिर में देरी करने के कारण मंदिर स्वयं ही प्रकट हो रहे है | यह घटना है वाराणसी की | प्राचीन काल में वाराणसी को काशी के नाम से भी जाना जाता था | यहाँ एक ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए काम किया जा रहा है |
हम आपको बता दें की यह प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी की शुरू की गयी योजना है | जिसमे विश्वनाथ के मंदिर को देखने के लिए जो भी श्रद्धालु आते है | उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसलिए यहाँ एक कॉरिडोर बनाया जा रहा है | यह कॉरिडोर मणिकर्णिका और ललित घाट से मंदिर तक बनाया जाएगा |
इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए मोदी सरकार ने यहाँ के लगभग 182 मकानों को ख़रीदा था | ताकि उन्हें ध्वस्त करके आसानी से यह प्रोजेक्ट पूरा हो सके | लेकिन जब मकानों को मंदिरो को ध्वस्त किया जा रहा है तो यहाँ से मंदिर निकल रहे है | लेकिन, इसके बीच ऐसा मंदिर सामने आया है, जो दिखने में हूबहू काशी विश्वनाथ के मंदिर की तरह ही लगता है |
लेकिन इसका शिवलिंग काशी में स्थित मंदिर से काफी बड़ा है | इस मंदिर को दूसरा विश्वनाथ का मंदिर कहा जा रहा है | यह अनुमान लगाया जा रहा है की शायद हो सकता है की काशी में दो विश्वनाथ के मंदिर रहे होंगे | इस मंदिर पर जो नक्काशी है उसे देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है की इस मंदिर का निर्माण 18वीं से 19वीं सदी के बीच परमार शासको ने करवाया था | इसके ऊपर एक शब्द भी गुदा हुआ है | जिसका अर्थ है, ब्रह्माण्ड के रक्षक |
दोस्तों हम आपको बता दें की अब तक इस प्रोजेक्ट में ध्वस्त किये जा रहे मकानों से कूल 43 मंदिर प्राप्त हुए है | इस कॉरिडोर के लिए कूल 25 हजार वर्गमीटर क्षेत्र आरक्षित किया गया है | यहाँ अब तक 40 मकान ध्वस्त हो चुके है | काशी विश्वनाथ के मुख्य कार्यपालक ने मीडिया को बताया है की यहाँ से जो भी शिवलिंग निकलेंगे, उन्हें सुरक्षित संग्रहालय में रखा जायेगा |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर